मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि जमालपुर और किऊल स्थित मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता पुलिसकर्मियों ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतगणना देर रात आरंभ किया जायेगा और रात्रि में परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे. इस बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मुख्यालय रेल पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जमालपुर थाना के एएसआइ प्रेम प्रकाश तथा दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव प्रताप सिंह मतदान केंद्र के समीप मुस्तैद दिखे.
Advertisement
80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग
जमालपुर: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए बुधवार को रेल थाना जमालपुर में रेल पुलिसकर्मियों ने मतदान किया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना रेल शाखा के धर्मेद्र सिंह एवं पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह मौके पर उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के लिए अध्यक्ष, […]
जमालपुर: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए बुधवार को रेल थाना जमालपुर में रेल पुलिसकर्मियों ने मतदान किया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना रेल शाखा के धर्मेद्र सिंह एवं पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह मौके पर उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि मेंस एसोसिएशन रेल जिला जमालपुर शाखा के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य एवं अंकेक्षक के लिए मतदान हो रहे हैं. सभी पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है. उन्होंने बताया कि रेल जिला अंतर्गत दो बूथ बनाये गये हैं तथा दूसरा बूथ रेल थाना किऊल में स्थापित है. संध्या 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतपेटियों को किऊल से जमालपुर लाया जायेगा. जहां देर रात्रि तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. रेल जिला के अंतर्गत सिपाही के कुल 406 और हवलदार के कुल 99 मतदाता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement