13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठन-पाठन के योग्य नहीं रहा फुलका उच्च विद्यालय, बन रही फर्जी उपस्थिति

मुंगेर: धरहरा प्रखंड के उच्च विद्यालय फुलका का निरीक्षण डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक की निष्क्रियता का आलम यह है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के मद की तीन वर्षो की राशि व्यय नहीं की गयी है. इन वर्षो की राशि लगभग 2 लाख […]

मुंगेर: धरहरा प्रखंड के उच्च विद्यालय फुलका का निरीक्षण डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक की निष्क्रियता का आलम यह है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के मद की तीन वर्षो की राशि व्यय नहीं की गयी है. इन वर्षो की राशि लगभग 2 लाख 64 हजार 615 रुपये रहने के बावजूद विद्यालय का नाम तक नहीं लिखा हुआ था. जबकि हर वर्ष विद्यालय के रखरखाव के लिए यह राशि उपलब्ध करायी जाती है.
फर्जी उपस्थिति बनाकर राशि का गबन
उपस्थिति का आलम यह है कि विगत वर्ष कक्षा 9 में नामांकित 98 बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति फर्जी तरीके से बता कर 2 लाख 45 हजार रुपये का गबन किया गया. इनमें अभी तक सुमन कुमारी, नीतीश कुमार, राजन कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, पुतुल कुमारी, सुमित कुमार, आदित्य राज, मनीष कुमार, राजकुमार, राम कुमार और राजकुमार को राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी. रोकड़ पंजी 31 जुलाई 2014 तक ही संधारित थी.
गायब थे शिक्षक व लिपिक
विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल 9 शिक्षक, 1 पुस्तकाध्यक्ष, 1 लिपिक एवं 1 आदेशपाल कार्यरत हैं. इनमें शिक्षक प्रेम शंकर मंडल, प्रभात कुमार, ब्रजेश्वर प्रसाद, ज्योत्सना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मालती कुमारी, पुस्तकाध्यक्ष विद्या सागर एवं लिपिक प्रदीप कुमार बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. सिर्फ 12 वीं कक्षा के शिक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं चित्रसेन मणि अवकाश पर थे. लेकिन उनका अवकाश आवेदन भी स्वीकृत नहीं था.
5 एवं 6 फरवरी में दर्ज नहीं थी उपस्थिति
इसी प्रकार वर्ग 9 में कुल नामांकन के विरुद्ध मात्र दस छात्र-छात्रएं ही उपस्थित थे. साथ ही 5 एवं 6 फरवरी की उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज तक नहीं थी. इसी तरह की त्रुटि पिछले माह में भी पायी गयी थी.
पढ़ाने के बदले शिक्षक कर रहे थे गप
हैरतअंगेज पहलू तो यह देखने में आया कि जो शिक्षक उपस्थित थे वे शिक्षण कार्य नहीं कर गप-शप कर रहे थे. वर्ग 9 एवं 10 के बच्चों के साथ किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा अपनी पुस्तकों को बेचने का प्रयास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें