11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आवाम को तबाह कर रहा है पूंजीपति

भाकपा का 22 वां अंचल सम्मेलन संपन्नफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : संबोधित करते पार्टी नेता प्रतिनिधि , मुंगेर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुंगेर अंचल कमेटी का 22 वां अंचल सम्मेलन रविवार को मध्य विद्यालय गुलजार पोखर के प्रांगण में आयोजित किया गया. उसकी अध्यक्षता रामावतार पंडित, संजीवन कुमार सिंह एवं अजय कुमार प्रजापति ने की. […]

भाकपा का 22 वां अंचल सम्मेलन संपन्नफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : संबोधित करते पार्टी नेता प्रतिनिधि , मुंगेर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुंगेर अंचल कमेटी का 22 वां अंचल सम्मेलन रविवार को मध्य विद्यालय गुलजार पोखर के प्रांगण में आयोजित किया गया. उसकी अध्यक्षता रामावतार पंडित, संजीवन कुमार सिंह एवं अजय कुमार प्रजापति ने की. सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षक नेता हर्ष नारायण झा द्वारा झंडोत्तोलन से किया गया. कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री दिलीप कुमार ने कहा कि देश आज अनेक खतरों के दौर से गुजर रहा है. एक ओर जहां राजनीतिक स्तर पर खतरा है तो दूसरी ओर पूंजीपतियों द्वारा देश के आम आवाम को तबाह किया जा रहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सजग होकर संघर्ष करने की अपील की. अंचल सचिव विजय कुमार मंडल ने कहा कि संगठन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य कर रही है और इस दौरान जनसरोकार के मुद्दे को लेकर लगातार आवाज बुलंद की जा रही. उन्होंने तीन वर्षों के बीच किये गये कार्यों का कार्य प्रतिवेदन भी पेश किया. सम्मेलन में बैंक एसोसिएशन के नेता रतन लाल मंडल, एटक के जगदीश मंडल ने भी वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में संगठन को मजबूती के साथ काम करने पर बल दिया. इस मौके पर जिला सम्मेलन के लिए 21 प्रतिनिधि का चयन किया गया. साथ ही अंचल सचिव ने नये सत्र के लिए 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया और पुन: विजय कुमार मंडल अंचल सचिव बनाये गये. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें