12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटिकट यात्रियों से वसूले गये 62 हजार 873 रुपये

फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : बेटिकट यात्रियों को पकड़ते रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सीबेन भटटाचार्य की अगुआई में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मचा रहा, वहीं विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते यात्रियों […]

फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : बेटिकट यात्रियों को पकड़ते रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सीबेन भटटाचार्य की अगुआई में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मचा रहा, वहीं विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करते यात्रियों से 62 हजार 873 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गये.शुक्रवार की प्रात: से ही आरपीएफ के एएससी की अगुआई में चेकिंग अभियान आरंभ हो गया था. जिसको ले कर बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस, डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, अप ब्रहमपुत्र मेल तथा राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को आरपीएफ के जवानों ने टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मिल कर घेरे में ले लिया. जहां उन्हें नियमानुसार जुर्माना किया गया. सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 173 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें