11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ में शांति व्यवस्था को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि , मुंगेरप्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के मैदान में आगामी 23 अप्रैल से ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यज्ञ समिति के आचार्य विशुनदेव महंत ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. बताया जाता है कि आगामी 23 अप्रैल से 3 […]

प्रतिनिधि , मुंगेरप्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के मैदान में आगामी 23 अप्रैल से ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यज्ञ समिति के आचार्य विशुनदेव महंत ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. बताया जाता है कि आगामी 23 अप्रैल से 3 मई तक ग्यारह दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें भारी भीड़ होने की संभावना है. महारुद्र यज्ञ में जहां 108 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनायी जायेगी. वहीं यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें तारामाची, टावर झूला, नौका झूला, रेसियन झूला, ब्रेक डांस, मौत कुआं, मीना बाजार सहित अन्य मनोरंजन के साधन भी शामिल रहेंगे. इस तरह के मेले में स्थानीय व बाहरी लोगों की भीड़ काफी तादाद में पहुंचने की संभावना है. इसलिए मेले में सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की भागीदारी निश्चित रूप से अनिवार्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें