12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौबीस घंटे के भीतर डीएम ने सीओ से मांगा जांच प्रतिवेदन

जमालपुर: जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 15 के महादलित बस्ती गांधी टोला में अब तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाने के मामले को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जमालपुर के अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय एवं सहायक विद्युत अभियंता अविनाश आनंद को चौबीस घंटे के भीतर स्थल निरीक्षण […]

जमालपुर: जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 15 के महादलित बस्ती गांधी टोला में अब तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाने के मामले को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है.

उन्होंने जमालपुर के अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय एवं सहायक विद्युत अभियंता अविनाश आनंद को चौबीस घंटे के भीतर स्थल निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का मंगलवार को आदेश जारी किया. जिलाधिकारी यहां प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने अंचलाधिकारी को कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से नजरी और नक्शा लेकर गांधी टोला जायें और मामले की जांच करें.

उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक विद्युत अभियंता अविनाश आनंद को प्रखंड कार्यालय बुलाया और उनसे भी इस संबंध में पूछताछ की. एइइ ने बताया कि गांधी टोला में विद्युत आपूर्ति बाहाल होने के लिए मात्र 1 या 2 पोल लगाया जाना है. जिसे विद्युत विभाग सामान्य रूप से पूरा कर पाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि एसपीएमएल कंपनी न खुद काम कर रही और नहीं विभाग को करने दे रही है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने गत 26 जनवरी के अंक में 66 वर्ष बीतने के बाद भी महादलित बस्ती गांधी टोला में अब तक बिजली व संपर्क पथ जैसी मूल भूत सुविधा के अभाव के समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसी खबर पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें