17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत युवक ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ किया दुव्यवहार

बरियारपुर: आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय घोरघट में मंगलवार को नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. उसने महिला शिक्षक एवं अन्य पुरुष शिक्षिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सूचना पर पहुंचे बरियारपुर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक केदार […]

बरियारपुर: आदर्श इंटर स्तरीय विद्यालय घोरघट में मंगलवार को नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया. उसने महिला शिक्षक एवं अन्य पुरुष शिक्षिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सूचना पर पहुंचे बरियारपुर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक केदार पासवान ने बताया कि ज्ञान प्रकाश मंडल सुबह के 9:15 बजे विद्यालय पहुंचा और हमलोगों के साथ गाली गलौज करने लगा. वह नशे में धुत था. आदेशपाल मो. निसार से रजिस्टर छीनने लगा कि लाओं सबका हाजरी काटूंगें .

शिक्षिका पद्मारानी, अमृता कुमारी ने बताया कि ज्ञान प्रकाश हमलोगों के साथ भी गाली गौलज एवं अभद्र व्यवहार किया. प्रधानाध्यापक ने मामले की सूचना बरियारपुर थाना को दिया. इधर ग्रामीण शोर सुनने पर विद्यालय पहुंचे और ज्ञान प्रकाश को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार को ग्रामीणों ने उक्त युवक को सौंप दिया. प्रधानाध्यापक ने उक्त युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें