मुंगेर. नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 3 और 23 के पार्षदों के रिक्त पदों पर आगामी 11 फरवरी को प्रस्तावित उप चुनाव को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न कोषांगों के प्रभारी को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये. बैठक में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत संवीक्षा की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक वार्ड संख्या 3 से 5 और वार्ड संख्या 23 से चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. आगामी 27 जनवरी को 3 बजे तक अभ्यर्थी ापस लेने के पश्चात अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह, कार्मिक कोषांग के प्रभारी जैनेंद्र कुमार, सामग्री कोषांग प्रभारी रवींद्र नाथ, डीटीओ नजीर अहमद, बज्रगृह के प्रभारी जयशंकर सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी केके उपाध्याय मौजूद थे.
नगर परिषद जमालपुर के रिक्त वार्डों में चुनाव 11 फरवरी को
मुंगेर. नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 3 और 23 के पार्षदों के रिक्त पदों पर आगामी 11 फरवरी को प्रस्तावित उप चुनाव को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न कोषांगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement