फोटो संख्या : 14फोटो कैप्शन : सदर अस्पताल प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी अब अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं करें और न ही किसी हंगामे से डरे. वे सिर्फ पीडि़त रोगियों की सेवा करंे ताकि रोगी को अस्पताल आने पर सही इलाज हो सके. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल के 8-1 की पार्टी को सदर अस्पताल में तैनात कर दिया है. जो चिकित्सक व कर्मी को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अस्पताल में असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर ध्यान रखेगी और अस्पताल की संपत्ति की सुरक्षा भी करेंगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में आये दिन चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार की सूचना मिलती थी. कई बार चिकित्सकों ने भी सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी एवं मुझसे शिकायत की थी. जिसे देखते हुए अस्पताल में 8-1 के जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. विदित हो कि अस्पताल में आये दिन चिकित्सक एवं कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना घटित होती रही है. जिसके कारण कई बार चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने कार्य भी ठप कर दिया. जिससे रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पिछले दिनों महिला वार्ड एवं प्रसव वार्ड में शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ युवकों को भी गिरफ्तार किया था. जो अभी जेल में बंद है. उसके बाद अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार चल रहा था. क्योंकि होमगार्ड के जवान सुरक्षा देने में सक्षम नहीं थे.
अस्पताल की सुरक्षा बढ़ी, 8-1 का जिला पुलिस बल हुआ तैनात
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्शन : सदर अस्पताल प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी अब अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं करें और न ही किसी हंगामे से डरे. वे सिर्फ पीडि़त रोगियों की सेवा करंे ताकि रोगी को अस्पताल आने पर सही इलाज हो सके. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने अस्पताल कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement