मुंगेर: बाल विकास परियोजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में समाजवादी पार्टी अगले माह हल्ला बोल-हमला बोल आंदोलन चलायेगी. इसके साथ ही पार्टी द्वारा 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती संघर्ष दिवस के रूप में मनायेगी. यह निर्णय सोमवार को सपा की आवश्यक बैठक में ली गयी.
उसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहन चर्चा हुई और पार्टी नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आज बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से सीडीपीओ द्वारा 1500 रुपये मासिक वसूला जा रहा है. इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों तक को है किंतु भ्रष्टाचार के इस स्रोत पर विराम नहीं लगाया जा रहा. इसलिए पार्टी फरवरी माह में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है वह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हो रहा है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर, सचिव मो. आजम, सुरेंद्र महतो, प्रवक्ता अशोक भारत, अमर शक्ति, मोहन पंडित, गणेश मंडल, विजय सिंह, राजेश झा मुख्य रूप से मौजूद थे.