20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक राशि की मांग को लेकर अभिभावक पहुंचे स्कूल

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : स्कूल पहुंचे अभिभावक प्रतिनिधि, जमालपुर सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली छात्रवृत्ति तथा पोशाक राशि को लेकर छात्र-छात्राओं में असंतोष व्याप्त हो गया है. वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश बन गया है. ऐसी स्थिति 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर बनी है. उपस्थिति की अनिवार्यता सरकार द्वारा निर्धारित […]

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : स्कूल पहुंचे अभिभावक प्रतिनिधि, जमालपुर सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली छात्रवृत्ति तथा पोशाक राशि को लेकर छात्र-छात्राओं में असंतोष व्याप्त हो गया है. वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश बन गया है. ऐसी स्थिति 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर बनी है. उपस्थिति की अनिवार्यता सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. जिसकी जानकारी के अभाव में अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी परेशान हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार को आर्य कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर में सामने आया. कक्षा 8 की शिवानी परवीन, कक्षा 5 की मंतसा परवीन, कक्षा 6 की जैना परवीन ने स्कूल पहुंच कर प्रधानाध्यापिका रतना घोष चौधरी से शिकायत की कि अन्य छात्राओं की तरह उन्हें पोशाक राशि प्रदान नहीं किया गया. छात्राओं के साथ दर्जनों अभिभावक भी विद्यालय परिसर पहुंचे थे. जिनका कहना है कि विद्यालय आने के बावजूद उनकी बच्चियों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है. अभिभावकों की यह शिकायत भी थी कि उनके साथ भेद-भाव बरता जा रहा है. शिवानी ने बताया कि वह पांच वर्षों से स्कूल में पढ़ रही है. इस बीच उसे मात्र एक बार पोशाक और छात्रवृत्ति राशि का भुगतान हुआ है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका रतना घोष ने बताया कि वे जानबूझ कर किसी की उपस्थिति नहीं काटती है. सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अब छात्राओं की उपस्थिति अंक आधारित बनायी जाती है. जिसमें बाद में उपस्थिति बनाने का कोई स्कोप नहीं बचता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें