जमालपुर: जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन के आदेश का जमालपुर के कई स्कूलों में शनिवार को असर नहीं दिखा. क्षेत्र में जारी शीतलहर को देखते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि जिले के तमाम मध्य विद्यालयों में 11 बजे दिन से 3 बजे तक पठन-पाठन का कार्य संपन्न होगा. नयागांव क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर-2 में दिन के 12:30 बजे ताला लटका हुआ था.
यहां की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी है. उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस भवन में दो-दो स्कूलों का संचालन होता है. दूसरा स्कूल राजकीय बालिका मध्य विद्यालय मुगरौड़ा है. इस विद्यालय में उस समय तक प्रधानाध्यापक अजय राय सहित कई शिक्षक नहीं आये थे.12:35 में शिक्षिका सुनिता कुमारी पहुंची तब जा कर उपस्थित छात्राओं को प्रार्थना के लिये कहा गया. उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक पोशाक राशि के बैंक गये हुए हैं.
प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर में भी इस दौरान ऐसा ही नजारा था. विद्यालय के कार्यालय में शिक्षक तो थे, किंतु एक भी छात्र-छात्रा वहां उपस्थित नहीं थे. पूछने पर प्रधानाध्यापक रामलषण राम ने बताया कि छात्र-छात्राओं को 12:15 में ही छुट्टी दे दी गयी है. 9 बजे ही विद्यालय खोला गया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के समय संशोधन के बारे में विद्यालय खुलने के बाद ही जानकारी मिल पायी. कई अन्य सरकारी विद्यालयों में भी ऐसी ही स्थिति नजर आयी.