17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14.तारापुर की खबरें :-

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत तारापुर .तारापुर-असरगंज मुख्य मार्ग में नाटूनगर के समीप बुधवार की शाम साइकिल सवार युवक रामदेव मंडल को एक वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए तारापुर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. जहां […]

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत तारापुर .तारापुर-असरगंज मुख्य मार्ग में नाटूनगर के समीप बुधवार की शाम साइकिल सवार युवक रामदेव मंडल को एक वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए तारापुर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक रामदेव मंडल टीना गांव का रहने वाला है. उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. धक्का मारने वाला वाहन भाग निकलने में सफल रहा. लोक शिक्षा समिति की बैठक तारापुर . प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को लोक शिक्षा समिति की बैठक प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में साक्षर भारत योजना के तहत चल रहे केंद्रों के मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये. प्रेरक व वरीय प्रेरक से केंद्र के संचालन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली गयी. मौके पर केआरपी सुलोचना कुमारी, वरीय प्रेरक प्रदीप कुशवाहा, सुनील यादव, वीणा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे.बीडीओ ने किया निरीक्षण तारापुर . प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बुधवार को प्रखंड के अफजलनगर पंचायत स्थित तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी. उन्होंने कहा कि केंद्रों से संबंधित जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजा जायेगा. निरीक्षण के दौरान केंद्र संख्या 40 पर बिना सूचना के सेविका सुशीला कुमारी अनुपस्थित थे. जबकि 10 बच्चे की उपस्थिति में सेविका प्रमीला देवी पोषाहार बना रही थी. बीडीओ ने सख्त हिदायत दी कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ायें और बिना अनुपस्थित रहने वाले सेविका पर कार्रवाई सुनिश्चित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें