मुंगेर: 1864 में स्थापित नगरपालिका मुंगेर का स्थापना दिवस बुधवार को जनाधिकार मोरचा के तत्वावधान में सरकारी बस स्टैंड में मनाया गया. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने केक काटा और आतिशबाजी की. मौके पर मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केसरी, उत्तर भारत नवनिर्माण सेना के संयोजक डॉ हेमंत कुमार, नरेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम अपने कार्य संस्कृति के कारण लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा. निगम प्रशासन शहरवासियों से कर तो वसूलती है लेकिन बुनियादी सुविधा नहीं मिल रहा. यही कारण है कि निगम ने 150 वर्ष पूरे होने पर कोई समारोह तक नहीं किया.
मोरचा द्वारा इस समारोह के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि मुंगेर के लोग सजग हैं. शहर के लोग पेयजल, सड़क, गंदगी जैसी समस्याओं से परेशान है. मौके पर शीला कुमारी, मो. शमशाद आलम, डॉ पप्पू एजाज, श्रवण वर्मा, संतोष मालाकार, मो. शाहनवाज मुख्य रूप से मौजूद थे.