12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत प्रश्न का हल कर शिक्षक दे रहे बच्चों को शिक्षा

फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : जांच करते एसडीओ व ब्लैकबोर्ड पर गलत बना गणित का प्रश्न प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर व प्राथमिक विद्यालय कौडि़या का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम ने औचक निरीक्षण किया. दोनों विद्यालयों में एमडीएम में भारी अनियमितता का मामला पाया गया. मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में […]

फोटो संख्या : 5,6फोटो कैप्सन : जांच करते एसडीओ व ब्लैकबोर्ड पर गलत बना गणित का प्रश्न प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर व प्राथमिक विद्यालय कौडि़या का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम ने औचक निरीक्षण किया. दोनों विद्यालयों में एमडीएम में भारी अनियमितता का मामला पाया गया. मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में निरीक्षण के दौरान जब उनकी नजर ब्लैकबोर्ड पर पड़ी तो वे चौक पड़े. बोर्ड पर भाग के हल में 425/2 का उत्तर 224 लिखा था. इस मामले में उन्होंने शिक्षक व प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. बताया जाता है कि ब्लैकबोर्ड पर एक शिक्षक अरुण कुमार ठाकुर ने गणित का प्रश्न हल किया था. जिसमें उन्होंने सामान्य भाग के प्रश्न में ऐसी गलती की थी जो काफी गंभीर है. एसडीओ ने कहा कि यदि इस प्रकार शिक्षक बच्चों को गणित का शिक्षा देंगे तो यह अत्यंत ही दुखद है. निरीक्षण के दौरान 12:30 बजे तक बच्चों की हाजिरी नहीं बनायी गयी थी. वहीं प्राथमिक विद्यालय कौडि़या में एमडीएम में व्यापक गड़बड़ी पायी गयी. वे एमडीएम पंजी सहित विद्यालय के महत्वपूर्ण कागजात, शौचालय निर्माण से जुड़े कागजातों की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि किचन शेड के लिए कुल 54 हजार रुपये की निकासी की गयी है. किंतु किचन शेड का निर्माण अधूरा है. उन्होंने विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिये जाने पर भी आपत्ति व्यक्त की. एसडीओ ने इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें