12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक धर्म, स्वच्छता व देखभाल प्रबंधन पर कार्यशाला

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार वोलेंटरी एसोसिएशन पटना एवं सेवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ” मासिक धर्म, स्वच्छता व देखभाल प्रबंधन पर ” कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, बीवीएचए पटना के मलय कुमार, विनय […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सिविल सर्जन प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार वोलेंटरी एसोसिएशन पटना एवं सेवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ” मासिक धर्म, स्वच्छता व देखभाल प्रबंधन पर ” कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, बीवीएचए पटना के मलय कुमार, विनय कुमार,सेवा भारत के नीलू सिन्हा, पनाह आश्रम के मो महफूज आलम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. सिविल सर्जन ने कहा कि विशेषकर गांव की महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित कई प्रकार की भ्रांतियां है. उस भ्रांतियों के चलते महिलाएं संक्रमण के शिकार होकर कई तरह के रोगों से ग्रसित हो जाते हैं. यदि उम्र के बढ़ने के क्रम में ही बच्ची को माता, बुजुर्ग महिलाएं द्वारा मासिक धर्म अवधि में साफ सुथरा कपड़ा तथा स्टेलाइजर कपड़ा अथवा सेंटरी नेपकीन इस्तेमाल करने की जानकारी दें ताकि लापरवाही से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है. राज्य कार्यक्रम समन्वयक मलय कुमार ने बताया कि मुंगेर में यह पायलट प्रोजेक्ट के रुप में प्रारंभ हो रहा है. जिसमें कई संगठनों को जोड़ा गया है. पूरा कार्यक्रम सीमावी नीदरलैंड द्वारा चलाया जा रहा है. जिले के सात प्रखंड के 60 पंचायत में बीवीएचए तथा 18 पंचायत सेवा भारत द्वारा महिलाओं को विषयगत जागरूक किया जायेगा. प्रशिक्षक डॉ कविता वर्णवाल ने बताया कि किशोरी अवस्था में मासिक धर्म की शुरुआत होती है. 40-45 वर्ष के उम्र तक इसकी अवधि है. यह प्रकृति का नियम है. परंतु चिकित्सीय विज्ञान द्वारा कुछ सावधानी से अपने को स्वस्थ रखा जा सकता है. मौके पर मनींद्र कुमार, मौसम प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें