प्रतिनिधि , जमालपुर रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित इरिमी के सभागार में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कारखाना में गत दिनों मनाये गये राजभाषा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुल 147 विजेता प्रतिभागियों को इसमें सम्मानित किया गया. अध्यक्षता कारखाना के राजभाषा अधिकारी सह उप-मुख्य यांत्रिक अभियंता विनय प्रसाद वर्णवाल ने की. मुख्य अतिथि इरिमी के निदेशक एसएस माथुर तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उपेंद्र राम के सरस्वती वंदना व माल्यार्पण तथा स्वागत गीत के बाद विधिवत रूप से पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ हुआ. अतिथियों ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और इसी के प्रचार प्रसार से न केवल हम मजबूत बनेंगे बल्कि देश प्रेम का जज्बा भी सुदृढ़ होगा. रेलकर्मियों ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कमर कस ली है. राजभाषा सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता, लेखन, हिंदी वाक्, कहानी लेखन एवं राजभाषा प्रदर्शनी में विजेता 6-6 प्रतिभागियों, हिंदी प्रोत्साहन योजना के 10, प्रश्नोत्तरी के 12 तथा हिंदी टंकण के 18 एवं मातृभाषा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य के लिए 76 रेलकर्मियों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इरिमी के वरीय प्रो. तन्मय मेहता, एके पांडेय, सीएमएस डॉ रक्षित, डिप्टी आलानाथ हाजरा, आर नतेश सहित राजभाषा विभाग के मृत्युंजय झा, डॉ मधुसूदन दत्त मुख्य रूप से उपस्थित थे.