मुंंगेर : शहर के कोड़ा मैदान में दुकानदार के साथ मारपीट के विरोध में रविवार को वहां के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. दुकानदारों का शिष्टमंडल आरक्षी अधीक्षक से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. दुकान बंद रहने के कारण कोड़ा मैदान में सन्नाटा पसरा रहा. विदित हो कि शनिवार को तीन बजे शाम में स्थानीय दुकानदार गोलू कुमार को फोन कर कुशवाहा मार्केट बुलाया. जब वहां गोलू पहुंचा तो अपराधियों द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी. स्थानीय दुकानदार ने जब छुड़ाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनलोगों के साथ भी मारपीट प्रारंभ कर दी, जिसमें राजू शर्मा, संतोष शर्मा भी घायल हो गये. इसी के विरोध में कोड़ा मैदान के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया. दुकानदारों की मांग थी कि मकससपुर निवासी राजू मंडल, मुकेश मंडल, प्रवीण मंडल, बिट्टू मंडल, रोशन मंडल सहित घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाये. व्यवसायियों ने कहा कि यहां हमेशा अपराधी दुकानदारों के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करते हैं. व्यवसायियों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यवसायी ने बंद रखी दुकानें
मुंंगेर : शहर के कोड़ा मैदान में दुकानदार के साथ मारपीट के विरोध में रविवार को वहां के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. दुकानदारों का शिष्टमंडल आरक्षी अधीक्षक से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. दुकान बंद रहने के कारण कोड़ा मैदान में सन्नाटा पसरा रहा. विदित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement