मुंगेर : बहुजन समाज पार्टी द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बमबम सहनी ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश सचिव कामता प्रसाद मौजूद थे. धरना के उपरांत धरनार्थियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर 14 सूत्री मांगों को एक ज्ञापन सौंपा. कामता प्रसाद ने कहा कि आजादी के 66 वर्ष बीत जाने के बाद भी पढ़े-लिखे विद्वान और शिक्षाविद् लोग रोजगार से वंचित है.
उच्च न्यायालय में न्यायाधीश दलित-पिछड़ा, अल्पसंख्यक नहीं के बराबर है. मुख्यालय और न्यायालय में अपने रोजगार के लिये दर-दर की ठोकर खा रहे है. सत्तासीन केंद्र एवं राज्य सरकार भोली-भाली जनता के मतों को ठग कर मौज मस्ती ले रहे है. केंद्र की सरकार कालाधन एवं रोजगार देने के नाम पर लोगों को गुमराह कर सरकार के मुखिया देश-विदेश घूम कर खुशियां मना रहे है. सरकार प्रत्येक दिन लोगों को रोजगार देने की घोषणा कर ठगने का काम कर रही है.
बमबम सहनी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी जाति व धर्म के खिलाफ नहीं है. बल्कि सदियों से जाति धर्म के आधार पर तोड़े गये लोगों को जोड़ कर इस देश में समता मूलक सामाजिक व्यवस्था स्थापित करना चाहती है. जो आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया है. मौके पर गुलाब चंद पासवान, भूपेंद्र दास, मनी दास, कमलेश्वरी मंडल, इकबाल अहमद, मुन्ना दास मौजूद थे.