12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहस्थी कार्ड से वंचित उपभोक्ता पहुंचे प्रखंड कार्यालय

जमालपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गृहस्थी राशन कार्ड से वंचित लगभग दो दर्जन महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. महिलाओं की शिकायत थी कि उन लोगों को पूर्व में लाल कार्ड मिला हुआ था. जबकि इस बार उन लोगों को गृहस्थी राशन कार्ड से वंचित कर दिया […]

जमालपुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गृहस्थी राशन कार्ड से वंचित लगभग दो दर्जन महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. महिलाओं की शिकायत थी कि उन लोगों को पूर्व में लाल कार्ड मिला हुआ था. जबकि इस बार उन लोगों को गृहस्थी राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है.

वहीं क्षेत्र के सुखी-संपन्न व नौकरी पेशा वाले लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इंदरूख पश्चिमी पंचायत के पूर्वारी टोला निवासी राजेंद्र दास, महेंद्र मंडल, नवल किशोर, संजय मंडल, पवन मंडल, महेश दास, योगेंद्र मंडल, रामबालक चौधरी, डोमन चौधरी, नरेश चौधरी, बमबम यादव सहित अन्य कार्डधारियों के परिजन मौके पर उपस्थित थे.

उन्होंने बताया कि उन लोगों को जनप्रतिनिधि द्वारा यह कह कर प्रखंड कार्यालय भेजा गया कि वहीं से राशन कार्ड की समस्या का समाधान होगा. इस बीच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष कुमार प्रियदर्शी ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पीडि़तों से वार्ता की. उन्होंने बताया कि पहले चरण में बन कर आये कुछ राशन कार्डों का वितरण नहीं हो पाया. क्योंकि उपभोक्ता का पता नहीं चल पाया है. दूसरे चरण में अभी तक राशन कार्ड बनाने को लेकर कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें