मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 नौवागढ़ी के समीप कुत्ता को बचाने के चक्कर में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बाइक पर सवार बुधन ओझा नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार छपरा जिला के बनियापुर निवासी बुधन ओझा अपने सहयोगी बच्च प्रसाद साह के साथ मोटर साइकिल से देवघर जा रहा था. वहीं शनिवार की देर रात हेरूदियारा सतखजुरिया नवटोलिया निवासी उदय यादव बाइक के धक्के में बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि भोज का पत्तल फेंकने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया.