* जिलाधिकारी ने करवाया क्लिनिक सील
जमालपुर : सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हलीमपुर गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने एक आरएमपी चिकित्सक के क्लिनिक पर छापेमारा और बगैर प्रमाण पत्र के डॉक्टरी करने एवं दवाई बेचने के आरोप में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. कथित चिकित्सक राजेश कुमार गुप्ता के क्लिनिक को भी सील कर दिया गया.
इधर चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने जिलाधिकारी का घेराव किया और चिकित्सक को मुक्त कराने का प्रयास किया. बताया गया कि कासिम बाजार दुर्गा स्थान निवासी राजेश कुमार गुप्ता हलीमपुर गांव में अमीर मंडल के घर में क्लिनिक चलाता है.
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह के साथ क्लिनिक पर छापेमारी की तथा कथित चिकित्सक से प्रमाण पत्र मांगा. क्लिनिक में अनेक प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां एवं फिजिशियन सेंपल देखकर जिलाधिकारी ने दवा बेचने के लिए आवश्यक अनुज्ञप्ति की मांग की. परंतु उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपस्थित नहीं किये गये.
जिलाधिकारी ने तत्काल उक्त चिकित्सक को सफियाबाद पुलिस के हवाले कर दिया एवं मौके पर उपस्थित जमालपुर के प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत प्रसाद से वहां उपलब्ध विभिन्न प्रकार की दवाइयां की जब्ती सूची तैयार करने का आदेश दिया. इसी बीच वहां अनेक प्रकार की एक्सपाइरी डेट की दवाईयां भी बरामद हुई. तथाकथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया.
* कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच करायी गयी. जिसमें बिना वैद्य अनुज्ञप्ति और दवाई लाइसेंस के दवाइ बेचते व प्रैक्टिस करते पाया गया. साथ ही क्लिनिक से एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि प्राप्त दवाइयों के सैंपल की जांच कर पता लगाया जायेगा कि क्या वहां गर्भपात कराने का धंधा भी चलाया जा रहा था. क्योंकि क्लिनिक में आपातकालीन सुविधाएं पायी गयी.