Advertisement
गोलियों से दहला चिड़ैयाबाद
अमित झा को मारने आया था अपराधी बरियारपुर : रतनपुर पंचायत के चिड़ैयाबाद गांव में मंगलवार की देर शाम राजीव कुमार झा उर्फ पमपम झा के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुई. परंतु गांव में दहशत व्याप्त है. बरियारपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
अमित झा को मारने आया था अपराधी
बरियारपुर : रतनपुर पंचायत के चिड़ैयाबाद गांव में मंगलवार की देर शाम राजीव कुमार झा उर्फ पमपम झा के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुई. परंतु गांव में दहशत व्याप्त है. बरियारपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राप्त समाचार के अनुसार राजीव कुमार झा के छत पर उसका चचेरा पोता अमित कुमार झा, बेटी कोमल कुमारी, बेटा पीयूष कुमार तीनों छत पर लुडो खेल रहा था. लगभग 7:30 बजे एकाएक घर पर अपराधियों ने हमला बोल दिया और गोलीबारी करने लगे. अपराधियों ने लगभग 30 से 40 गोली चलायी.
लेकिन सभी बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि अपराधियों ने अमित को निशाना बना कर गोलीबारी की थी. लेकिन वह बाल-बाल बच गया. सड़कों पर कई खोखा भी बिखरा पड़ा हुआ देखा गया. इस संबंध में राजीव कुमार झा ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें उन्होंने कहा कि अपराधी गोलीबारी किया और गाली गलौज करते हुए दक्षिण दिशा बहियार की ओर भाग गये. उन्होंने बताया कि उनका किसी से दुश्मनी नहीं है. चिड़ैयाबाद के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement