मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. जबकि आधे दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस मामले में हथियार के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
तीन मिनी गन फैक्टरी का खुलासा
मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. जबकि आधे दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस मामले में हथियार के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक हत्याकांड का फरार अभियुक्त भी शामिल है. […]
जिसमें एक हत्याकांड का फरार अभियुक्त भी शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक है ओमप्रकाश चौधरी जो मिनीगन फैक्टरी संचालन मामले में सजायाफ्ता है और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया.
जहां अवैध हथियार निर्माण करते हुए चार लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतरखाना निवासी ओमप्रकाश चौधरी, धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी अनिल कोड़ा, पचरूखी निवासी कमल ठाकुर एवं काली स्थान निवासी तूफानी कोड़ा को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement