टेटियाबंबर : टेटियाबंबर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार को तत्काल प्रभाव से सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने हटा दिया. इसके साथ ही संग्रामपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह को तत्काल टेटियाबंबर पीएचसी का प्रभार सौंपा है. अनुपस्थित मिले सभी चिकित्सकों पर प्रपत्र क गठित करने को लेकर भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है.
Advertisement
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पीएचसी प्रभारी को सिविल सर्जन ने हटाया
टेटियाबंबर : टेटियाबंबर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार को तत्काल प्रभाव से सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने हटा दिया. इसके साथ ही संग्रामपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह को तत्काल टेटियाबंबर पीएचसी का प्रभार सौंपा है. अनुपस्थित मिले सभी चिकित्सकों पर प्रपत्र क गठित करने को लेकर […]
विदित हो कि चर जनवरी को सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार औचक निरीक्षण के लिए टेटियाबंबर पीएचसी पहुंचे. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार सहित वहां तैनात सभी चिकित्सक डॉ शमीम अख्तर, डॉ शाहिद परवेज़, डॉ एमएन मिश्रा अनुपस्थित मिले थे, जबकि अस्पताल से चार कार्टून एक्सपायर सिरप सील किया गया था. इसे लेकर सीएस ने काफी असंतोष जाहिर किया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बरती गयी अनुशासनहीनता, कार्य में लापरवाही व वरीय पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना जैसे कृत्य को संज्ञान में लेते हुए उन्हें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिया. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर डॉ उपेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया.
साथ ही साथ बिहार कोषागार संहिता भाग वन के नियम 148 में निहित प्रदत्त शक्ति के आलोक में सभी शीर्ष का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी घोषित किया गया. इधर सूत्रों की मानें तो सभी अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का जबाव मिलते ही सभी के खिलाफ प्रपत्र क गठन करने को लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement