23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटे गुल रही बिजली, पानी के लिए परेशान रहे लोग

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुंगेर प्रवास पर मुंगेर पहुंच रहे हैं. जिसके कारण सभी विभाग अपना परफॉर्मेंस दिखाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हैं. सीएम को अपना परफॉर्मेंस दिखाने के चक्कर में विद्युत विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर बिना सूचना के ही मंगलवार को पूरे शहर की ही […]

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुंगेर प्रवास पर मुंगेर पहुंच रहे हैं. जिसके कारण सभी विभाग अपना परफॉर्मेंस दिखाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हैं. सीएम को अपना परफॉर्मेंस दिखाने के चक्कर में विद्युत विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर बिना सूचना के ही मंगलवार को पूरे शहर की ही बिजली काट दी. इस कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. लोग ठंड के मौसम में पानी के लिए भी परेशान रहे.

मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग में अनियमितता किसी से छिपी नहीं है. मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिना किसी सूचना के ही अपराह्न लगभग 12 बजे शहर में बिजली काट दी. लोगों को लगा कि बिजली कटी है. आधे घंटे-एक घंटे में बिजली जरूरी आ जायेगी. लेकिन पांच घंटे तक बिजली नहीं आयी.
बताया गया कि सफियाबाद ग्रिड से लगातार 20 से 21 मेगावॉट बिजली सप्लाई रही. लेकिन कर्णचौड़ा और लालदरवाजा पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति बंद की गयी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो लालदरवाजा मिर्ची तालाब, अस्पताल रोड़ मछली तालाब, जामा मस्जिद रोड में लूज यानी लचर जंफर व तार को दुरुस्त किया गया. सात-आठ स्थानों पर जंफर को दुरुस्त किया गया.
कहा गया कि लूज जंफर रहने के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा होती है और तार जलकर गिरने की आशंका बनी रहती है. 8 जनवरी से मुख्यमंत्री भी मुंगेर में प्रवास करेंगे. कहीं लूज कनेक्शन के कारण शहर में विद्युत समस्या उत्पन्न न हो जाये और कोई इसकी शिकायत न करे. इसे लेकर बिना सूचना के ही विद्युत विभाग ने बिजली काट दी. जिससे कारण दिन भर शहर की जनता विद्युत समस्या से परेशान रही.
कहते हैं अधिकारी
विद्युत विभाग के जेई (सप्लाई) अभय कुमार ने बताया कि कुछ जगह पर लूज तारों का मेंटेनेंस कार्य चलाया गया. जिसके कारण बिजली काटनी पड़ी. शाम पांच बजे शहर में बिजली बहाल कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें