19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता मामले में भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता हुए तलब

मुंगेर : भवन निर्माण विभाग मुंगेर में व्याप्त अनियमितता को लेकर जहां जिले में दो-दो जांच टीम जांच कर रही है. वहीं पटना भवन प्रमंडल, पटना के तत्कालीन प्राक्कलन पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद (वर्तमान में भवन निर्माण विभाग मुंगेर के कार्यपालक अभियंता) को विभागीय कार्रवाई को लेकर भवन निर्माण विभाग पटना संरचना अंचल के अधीक्षण […]

मुंगेर : भवन निर्माण विभाग मुंगेर में व्याप्त अनियमितता को लेकर जहां जिले में दो-दो जांच टीम जांच कर रही है. वहीं पटना भवन प्रमंडल, पटना के तत्कालीन प्राक्कलन पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद (वर्तमान में भवन निर्माण विभाग मुंगेर के कार्यपालक अभियंता) को विभागीय कार्रवाई को लेकर भवन निर्माण विभाग पटना संरचना अंचल के अधीक्षण अभियंता ने सोमवार को तलब किया है. जिसके बाद मुंगेर में एक बार पुन: भवन निर्माण विभाग चर्चा में आ गया है.

कार्यपालक अभियंता पटना में हुए तलब : भवन निर्माण विभाग मुंगेर के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर प्रसाद अपने गलत तरीके से विभागीय कार्य संपादित करने के लिए पहले से ही सुर्खियों में है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चल रही है. इसी को लेकर पटना के संरचना अंचल के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार ने विभाग के मुंगेर कार्यपालक अभियंता नवल किशोर प्रसाद को सोमवार को पटना कार्यालय में तलब किया.
क्योंकि वे मुंगेर कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रतिनियुक्त होने से पहले पटना भवन प्रमंडल पटना के प्राक्कलन पदाधिकारी थे. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चल रही है. 21 अक्तूबर को पटना कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे. उन्हें निर्देशित किया गया कि आपके ऊपर उठाये गये आरोपों से संबंधित सभी साक्ष्य के साथ उक्त तिथि को समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें.
दो-दो टीमें भी कर रहीं जांच : जिलाधिकारी राजेश मीणा ने भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल मुंगेर द्वारा बड़े पैमाने पर बरती जा रही अनियमितताओं की जांच के लिए 29 अगस्त 2019 को तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. टीम के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच को बनाया गया है. जबकि सदस्य के रूप में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन मुंगेर के कार्यपालक अभियंता उदयशंकर प्रसाद एवं जिला भविष्य निधि पदाधिकारी मुंगेर देवेंद्र कुमार को रखा गया है. अभी तक जांच चल रही है.
जबकि दूसरी जांच टीम मुख्य अभियंता (दक्षिण) भवन निर्माण विभाग पटना के निर्देश पर भवन अंचल मुंगेर के अधीक्षण अभियंता सुधांशु शेखर द्वारा 19 सितंबर 2019 को किया गया. जो तीन सदस्यीय कमेटी है. जिसमें भवन प्रमंडल लखीसराय के कार्यपालक अभियंता भूलन प्रसाद को अध्यक्ष, भवन प्रमंडल जमुई के कार्यपालक अभियंता मदन मोहन चौधरी एवं जमुई के ही सहायक अभियंता रंजीत कुमार सिन्हा को सदस्य बनाया गया है. जिसके द्वारा जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें