मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबे चौक निवासी वेद प्रकाश की 20 वर्षीय पत्नी करिश्मा देवी ने बुधवार की देर रात पति से हुए झगड़े के बाद जहर खा लिया. जिसे गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा देर रात 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने खाया जहर, मौत
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबे चौक निवासी वेद प्रकाश की 20 वर्षीय पत्नी करिश्मा देवी ने बुधवार की देर रात पति से हुए झगड़े के बाद जहर खा लिया. जिसे गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा देर रात 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान […]
मृतका करिश्मा देवी के ससुर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि 2016 में उनके छोटे पुत्र वेद प्रकाश ने पड़ोस में रहने वाले करिश्मा से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के बाद दोनों कुछ दिन तक किराये के मकान में रहते थे. जिसके बाद दोनों को घर ले आये. करिश्मा को दो बेटियां है. एक बेटी 2 साल की तथा दूसरी बेटी 4 माह की है. घर में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी.
कभी-कभी पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था. उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर भी करिश्मा बाजार गई थी. जहां से देर शाम वह वापस आयी. वापस आने के बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद सभी खाना खाकर सोने चले गये. तभी उसके पुत्र वेद प्रकाश ने आकर बताया कि करिश्मा ने सल्फास खा ली.
जिसके बाद देर रात 11 बजे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं मृतका के भाई सनी कुमार ने बताया कि करिश्मा का पति वेद प्रकाश बेरोजगार है. जिसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. वहीं वेद प्रकाश हमेशा उसकी बहन के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता रहता था. उसने बताया कि करिश्मा के ससुराल वाले उसकी बहन को इलाज के लिये रात 11 बजे ही अस्पताल लेकर आये थे.
लेकिन आज सुबह 7 बजे करिश्मा की मौत के बाद उनलोगों ने हमें सूचना दी. वहीं अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि करिश्मा को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लाया गया था. जिसे चिकित्सकों द्वारा रात को ही बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया था. लेकिन परिजनों द्वारा उसे भागलपुर नहीं ले जाने के कारण आज सुबह उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement