17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र के दो गुटों के बीच मारपीट, एक घायल

बरियारपुर : फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के वर्ग दशम में पढ़ने वाले छात्र के दो गुटों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया. वहीं इस घटना को लेकर घायल छात्र ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन […]

बरियारपुर : फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के वर्ग दशम में पढ़ने वाले छात्र के दो गुटों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया. वहीं इस घटना को लेकर घायल छात्र ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

बताया जाता है कि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के वर्ग दशम में पढ़ने वाले छात्र ब्रह्मस्थान निवासी मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को वह परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, वैसे ही उसी की कक्षा में पढ़ने वाला छात्र चीकू कुमार, विशाल कुमार तथा उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
वहीं मनीष के साथियों ने भी उसे बचाने के लिए चीकू व विशाल सहित अन्य के साथ मारपीट की. किंतु इस मारपीट की घटना में मनीष के सिर पर लोहे के चेन से प्रहार कर देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसके सिर से खून बहता देख दूसरे गुट के सभी छात्र फरार हो गये. जिसके बाद मनीष के साथियों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद मनीष ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर चीकू, विशाल सहित उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की. हालांकि मारपीट के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें