मुंगेर : बिहार के मुंगेर में धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को दो ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ऑटो को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि जमालपुर के फुलका निवासी गणेश मांझी की पत्नी सीता देवी, ब्रह्मदेव मांझी की पत्नी प्रमीला देवी, भाईलाल मांझी की पत्नी सुशीला देवी तथा सतीश मांझी की पत्नी बेबी देवी राशन लाने के लिए दशरथपुर गयी हुई थी. सभी महिलाएं राशन लेकर ऑटो पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी.
इसी दौरान सारोबाग के समीप जमालपुर की ओर से आ रही एक ऑटो से उसकी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों ऑटो में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों को चोटें आयी. जबकि फुलका निवासी सीता देवी, प्रमीला देवी, सुशीला देवी तथा बेबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सीता देवी की मौत हो गयी तथा बांकी घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया.