मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मुंगेर समाहरणालय के सभागार में बने कंट्रोल रूम में बैठे निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच सभी मतदान केंद्रों की पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे थे.
Advertisement
कंट्रोल रूम से पल-पल की खबर ले रहे थे पदाधिकारी
मुंगेर : लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मुंगेर समाहरणालय के सभागार में बने कंट्रोल रूम में बैठे निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच सभी मतदान केंद्रों की पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे थे. वहीं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त […]
वहीं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मचारी भी बड़ी मुस्तैदी के साथ हरेक मतदान केंद्रों पर एक-एक घंटे में फोन कर मतदान के प्रतिशत की जानकारी लेते रहे. कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी एवं डीडीसी सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों के संपर्क में लगातार बने रहे.
मुंगेर व जमालपुर के सभी केंद्रो के लिये दो टीमें रख रही थी नजर
कंट्रोल रूम में मुंगेर एवं जमालपुर के मतदान केंद्रों के लिए दो अलग-अलग टीमें बनायी गयी थीं. जिसमें मुंगेर के मतदान केंद्रों से जानकारी लेने के लिए 15 एवं जमालपुर के मतदान केंद्रों से जानकारी लेने के लिए 12 लोगों की टीम बनायी गयी थी. मुंगेर टीम का कमान शिक्षा विभाग के डीपीओ निशांत किरण एवं जमालपुर टीम का कमान आइसीडीएस पदाधिकारी रेखा कुमारी ने संभाल रखी थी.
कंट्रोल रूम के डिस्प्ले पर प्रदर्शित हो रहा था मतदान प्रतिशत: चुनाव के दौरान मुंगेर एवं जमालपुर में मतदान प्रतिशत दिखाने के लिये कंट्रोल रूम में एक प्रोजेक्टर लगाया गया था. जिस पर दोनों क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों के प्रत्येक दो-दो घंटे का मतदान प्रतिशत प्रदर्शित किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement