17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी से अनुपस्थित एपीएचसी बोचाही के लिपिक से मांगा गया है स्पष्टीकरण

मुंगेर : सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोचाही का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं कर्मी अनुपस्थित मिले, तो कहीं स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का अभाव दिखा. इसे देख सीएस ने काफी नाराजगी जतायी. ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये लिपिक. प्राथमिक […]

मुंगेर : सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोचाही का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं कर्मी अनुपस्थित मिले, तो कहीं स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का अभाव दिखा. इसे देख सीएस ने काफी नाराजगी जतायी.

ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये लिपिक. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर जाने के दौरान रास्ते में सिविल सर्जन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोचाही के पास रुक गये और उन्होंने पहले उसी एपीएचसी का निरीक्षण आरंभ कर दिया.
वहां हाल ही में पदस्थापित लिपिक अनमोल कुमार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन ने वहां के नर्स से जब उनके बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि लिपिक द्वारा कुछ नहीं बताया गया कि वे आयेंगे या नहीं आयेंगे.
एपीएचसी में पिछले एक साल से जेनेरेटर बंद पाया गया. पूछने पर बताया गया कि जेनेरेटर के लिए तेल या पैसा मुहैया नहीं कराया जाता है. इसके कारण जेनेरेटर नहीं चलता है. सिविल सर्जन ने वहां के लिपिक को स्पष्टीकरण जारी किया है.
बरियारपुर पीएचसी में फैली थी गंदगी . सिविल सर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर पहुंचे. उन्हें शिकायत मिली थी कि वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी से अधिक जमालपुर में रहते हैं, पर निरीक्षण के दौरान न सिर्फ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बल्कि अन्य चिकित्सक व कर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात नजर आये. इसे देख सिविल सर्जन काफी खुश हुए. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई की काफी कमी देखी गयी.
इधर-उधर फैली गंदगी को देख सिविल सर्जन ने प्रभारी को हिदायत दी कि स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज से अधिक स्वच्छता का ख्याल रखना जरूरी होता है, उसे कतई नजर अंदाज नहीं किया जाये. इसके अलावे वैक्सीन कैरियर को यत्र-तत्र रखा देख सिविल सर्जन ने उसे व्यवस्थित कर उचित स्थान पर रखने की नसीहत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें