मुंगेर : तारापुर कुशवाहा कॉलोनी निवासी नर्स अंजली के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य के अपहरण का तीन दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक अपहृत को ढूढ़ना तो दूर, सुराग भी नहीं निकाल पायी है.
Advertisement
चुनावी शोर में गुम तो नहीं हो गयी अपहृत की खोज
मुंगेर : तारापुर कुशवाहा कॉलोनी निवासी नर्स अंजली के 10 वर्षीय पुत्र आदित्य के अपहरण का तीन दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक अपहृत को ढूढ़ना तो दूर, सुराग भी नहीं निकाल पायी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनावी शोर में अपहृत आदित्य की खोज दब गयी है. जबकि बेटे की तलाश […]
कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनावी शोर में अपहृत आदित्य की खोज दब गयी है. जबकि बेटे की तलाश में मां दर-दर भटक रही है. वैसे एसडीपीओ तारापुर रमेश कुमार ने दावा किया कि शीघ्र ही अपहृत की सकुशल बरामदगी कर ली जायेगी.
मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने आदित्य का अपहरण शनिवार को दिन-दहाड़े कुशवाहा कॉलोनी से कर लिया था. आधे घंटे बाद ही तारापुर थाना को अपहरण की सूचना दे दी गयी थी.
पुलिस भी सक्रिय हुई लेकिन अपहर्ता किस मार्ग से आदित्य को लेकर भाग निकला. इसकी भनक तक पुलिस नहीं लगा सकी. अब अपहरण के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस का अनुसंधान किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सका है, जबकि आधे घंटे में ही तारापुर थाना पुलिस अलर्ट हो चुकी थी.
अपहर्ता आदित्य को लेकर तारापुर से संग्रामपुर की दिशा या खड़गपुर व असरगंज की ओर भाग सकता है. हर मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. कहीं पुलिस ने कैमरा लगवा रखा है तो कहीं व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान में कैमरा लगवाया है, लेकिन तीन दिन पुलिस ने फुटेज खंगालने के नाम पर समय व्यतीत कर लिया.
पुलिस का अनुसंधान पूरी तरह से अंजली देवी के पारिवारिक परिदृश्य पर आकर रुक सा गया है. पुलिस उसके पारिवारिक सदस्यों व अंजली के कुछ एक खास परिचितों पर अनुसंधान का क्रम जारी रखे हुए है.
पुलिस का मानना है कि अगर फिरौती के लिए आदित्य का अपहरण होता तो अब तक किसी न किसी तरीके से उसकी मां को सूचना पहुंच ही जाती, लेकिन अब तक किसी प्रकार की फिरौती की डिमांड नहीं हुई है. पुलिस का यह भी मानना है कि अंजली देवी कुछ न कुछ पुलिस से छिपा रही है, जिसके कारण आदित्य की बरामदगी में पुलिस को परेशानी हो रही है.
कहीं चुनावी शोर में तो गुम न हो जाय अपहृत की खोज : जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को वोटिंग है. तारापुर विधानसभा भी जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. इसे लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है.
इतना ही नहीं पुलिस का पूरा ध्यान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने पर लगा हुआ है. जमुई में दो अप्रैल को पीएम के चुनावी कार्यक्रम को लेकर भी मुंगेर पुलिस सुरक्षा को लेकर रणनीति के तहत काम कर रही है.
मुंगेर लोकसभा के लिए नामांकन दो अप्रैल से चालू हो जायेगा. इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर सुरक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर की गयी. लेकिन अपहृत आदित्य को ढूढ़ने में कोई खास दिलचस्पी पुलिस नहीं ले रही है. एसडीपीओ की मानें तो तारापुर अनुमंडल में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों की दो टीम बनायी गयी है, जो आदित्य को ढूढ़ने में लगी है.
वैसे आम लोगों में चर्चा है कि नेताजी और समाजसेवी चुनावी रंग में है और पुलिस चुनाव को संपन्न कराने में लगी हुई है. कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनावी शोर में अपहृत की खोज गुम हो गयी है.
कहते हैं एसडीपीओ
तारापुर एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि दो टीम बनायी गयी है. जो लगातार अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही अपहृत की बरामदगी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement