मुंगेर : बिहार के मुंगेर में शौच जाने वाली युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी को लेकर गुरुवार की सुबह पूरसबसराय बसंती तालाब के समीप दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव भी होने लगा. जिसके कारण कुछ देर तक वहां रणक्षेत्र की स्थिति बन गयी. बाद में एक पक्ष के लोगों ने बंसती तालाब के समीप ही सड़क जाम कर दिया और टॉयर जला कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आम लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
बताया जाता है कि बसंती तालाब पर बसे मुशहरी की महिला व लड़कियां तालाब के दूसरे छोड़ पर बने सामुदायिक शौचालय एवं रेलवे लाइन की ओर सुबह-शाम शौच को जाती है. इस दौरान पुरबसराय रेलवे ढाला मुशहरी के युवक उससे छेड़खानी करते हैं. पिछले तीन दिनों से इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो रही थी. गुरुवार की सुबह जब पुन: लड़कियों से छेड़खानी की बात हुई तो तालाब पर बसे मुशहरी के लोगों ने एक-दो युवकों को पीट डाला. कुछ ही देर में रेलवे ढाला मुशहरी के दर्जनों लोगों ने तालाब पर बसे मुशहरी के लोगों पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुई. जिसके कारण मुशहरी छोड़ कर लोग भाग गये.
जब दूसरा पक्ष चला गया तो तालाब पर बसे मुशहरी के लोगों ने शहर प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग को पुरबसराय मुशहरी के सामने ही दो जगहों पर बांस का बेरियर लगा कर जाम कर दिया. जबकि, आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. माहौल पूरा तनावपूर्ण हो गया. जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली, मुफस्सिल एवं पूरबसराय थाना पुलिस पहुंची और समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि अब तक दोनों पक्षों में से किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं किया है. लेकिन सड़क जाम एवं आगजनी कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेंगी.