Advertisement
मुंगेर : जमीन खोद निकाले गये बड़ी संख्या में एके -47 के पार्ट्स
मुंगेर : मिर्जापुर बरदह गांव में पुलिस ने एक बार फिर शनिवार की शाम 12 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर से बड़ी संख्या में एके-47 के पार्ट-पुर्जे बरामद किये. इन्हें गिरफ्तार शमशेर उर्फ वीरू के घर से लाकर गंगा किनारे छिपा कर रखा गया था. यह बरामदगी गिरफ्तार मो […]
मुंगेर : मिर्जापुर बरदह गांव में पुलिस ने एक बार फिर शनिवार की शाम 12 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर से बड़ी संख्या में एके-47 के पार्ट-पुर्जे बरामद किये. इन्हें गिरफ्तार शमशेर उर्फ वीरू के घर से लाकर गंगा किनारे छिपा कर रखा गया था. यह बरामदगी गिरफ्तार मो रिजवान उर्फ भुट्टो की निशानदेही पर की गयी. इन उपकरणों का उपयोग महंगी बिकने वाली एके-47 के खराब होने पर किया जाता है. इमरान और शमशेर का ग्रुप सिर्फ एके 47 बेचता ही नहीं था, बल्कि खराब होने पर उसकी मरम्मत की भी व्यवस्था करता है.
एसपी बाबू राम ने बताया कि बरामद सभी पार्ट-पुर्जे एके-47 के साथ गिरफ्तार मो. इमरान एवं शमशेर उर्फ वीरू के हैं. गिरफ्तार रिजवान उर्फ भुट्टो को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि शमशेर के घर से ये पार्टस उसने लाये और अपनी सास अजमेरी बेगम को छिपाने के लिए दिये थे. फिर इन्हें अजमेरी ने अपने बथान के घर के पीछे जमीन के अंदर गाड़ कर छिपा दिया था. मो भुट्टो ने बताया कि उसकी सास ने बताया था कि घर के पीछे जमीन के अंदर पार्ट्स को बोरी में छिपा रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने शनिवार की रात से वहां सर्च अभियान चलाया. जेसीबी से जमीन खोद कर एके-47 हथियार के पार्ट्स निकाले गये, जिनमें स्क्रूप पिस्टन, लीव बैक माइट, हैंपर, कंपेयर सेंटर, गार्ड हैंड लीवर, सेफ्टी सेलेक्टर, सेफ्टी लीकर, लीवर लॉकिंग सहित अनेक पाटर्स थे. इन्हें बोरी में बंद कर छिपा कर रखा गया था.
मालूम हो कि अजमेरी की निशानदेह पर ही दो एके-47 को पुलिस ने पिछले दिनों कब्रिस्तान की बगल में खुदाई कर जमीन के अंदर से निकाला था. इस मामले में अजमेरी अभी जेल में बंद है. एसपी ने बताया कि बरदह और डीह गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें महिला भी शामिल है. पुलिस का सर्च अभियान बरदह गांव में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement