सड़क किनारे दुकान लगाने की जिद पर अड़े रहे फुटपाथी व्यवसायी
Advertisement
सड़क पर दुकान सजाने को ले नोकझोंक वीडियोग्राफी कर सूची बनाने का निर्देश
सड़क किनारे दुकान लगाने की जिद पर अड़े रहे फुटपाथी व्यवसायी कहा, निगम उपलब्ध कराये स्थल, फिर हटाये अतिक्रमण मुंगेर : शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप मंगलवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी जब अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, रोड जमादार दिलीप कुमार टाइगर मोबाइल के साथ फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के […]
कहा, निगम उपलब्ध कराये स्थल, फिर हटाये अतिक्रमण
मुंगेर : शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप मंगलवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी जब अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, रोड जमादार दिलीप कुमार टाइगर मोबाइल के साथ फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के लिए पहुंचे. तब फुटपाथी दुकानदारों ने दुकान हटाने से इनकार कर दिया और नोकझोंक होने लगी. स्थिति यह हो गयी कि फुटपाथी दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाने पर अड़ गये. सूचना पाते ही नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी एक नंबर ट्रैफिक पर पहुंचे और फुटपाथी दुकानदारों को समझाया. लेकिन दुकानदारों का कहना था कि सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं जो सड़क पर दुकान लगाया है उस पर कार्रवाई करें. अंतत: फुटपाथी व्यवसायियों ने सड़क किनारे दुकान लगाने के जिद पर अड़े रहे.
फुटपाथी दुकानदारों की करायी गयी वीडियोग्राफी : तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा के निर्देश पर एक नंबर ट्रैफिक पर फुटपाथ पर सजाये गये दुकानों की वीडियोग्राफी करायी गयी और चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. जिसके बाद फुटपाथी व्यवसायियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने अपने ठेला को यथावत रखा तो कई दुकानदार अपने ठेले को लेकर इधर-उधर भाग खड़े हुए. फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने से हमलोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा पिछले डेढ़ माह से लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है.
कहते हैं नगर प्रबंधक
नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि एक नंबर ट्रैफिक पर दुकानदारों ने दुकान हटाने से मना किया. एसडीओ के निर्देश पर फुटपाथी व्यवसायियों की वीडियोग्राफी करायी गयी है और उसे चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
निगम उपलब्ध कराये स्थल
शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष मो आरिफ ने नगर प्रबंधक से कहा कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन करते हैं. लेकिन जिस तरह से निगम प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जा रही है उससे फुटपाथी व्यवसायियों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. निगम द्वारा शहरी फुटपाथ को बसाने के लिए उदासीन बनी हुई है. स्थल उपलब्ध कराने की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है और सड़क किनारे दुकान लगाने से मना किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में दुकानदार कहां दुकान लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement