हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर महकोला के समीप ट्रक के धक्के से एक साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बनगामा निवासी विपिन यादव साइकिल से अपने घर जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया.
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन व ग्रामीण पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया. मौके पर पहुंची हरपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन की.