इधर ससुराल वालों ने दामाद को पीटा, लगायी आग
Advertisement
साले ने बहनोई को पीट कर मार डाला
इधर ससुराल वालों ने दामाद को पीटा, लगायी आग मुंगेर : शहर के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा नगर माधोपुर मोहल्ले में ससुरालवालों ने दामाद को धोखे से बुलाकर पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उस पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. दामाद के चीखने-चिल्लाने पर ससुरालवालों ने ही उसे गंभीर हालत में […]
मुंगेर : शहर के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा नगर माधोपुर मोहल्ले में ससुरालवालों ने दामाद को धोखे से बुलाकर पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उस पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. दामाद के चीखने-चिल्लाने पर ससुरालवालों ने ही उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के बयान पर ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
तारापुर धोबई निवासी सुरेश मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा ने बताया कि उसके ससुर रघुवीर मोदी ने गुरुवार को उसे फोन कर कस्तूरबा नगर माधोपुर बुलाया. देर शाम वह अपने ससुराल पहुंचा तथा उसके पहुंचते ही ससुर, सास व पुत्र द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गयी. ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. मौका मिलते ही जब वह वहां से भाग कर बाहर निकलने लगा तो ससुरालवालों ने उसे फिर से पकड़ लिया व उस पर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी.
इधर ससुराल वालों…
आग से छटपटाने के दौरान किसी प्रकार उसके शरीर में लगी आग बुझ पायी, किंतु तब तक वह आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो चुका था. घायलावस्था में ससुरालवालों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद घायल की इलाज आरंभ हो पायी. इस घटना में विकास ने अपने ससुर रघुवीर मोदी, सास निर्मला देवी, साला मोनू कुमार तथा छोटू कुमार सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विकास ने की थी दूसरी शादी
विकास ने बताया कि उसकी पहली शादी वर्ष 2008 में बांका जिले के शंभुगंज स्थित कैथा गांव निवासी गणेश शुक्ला की पुत्री वंदना से हुई थी. जिसने चार साल पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया. पुत्र को जन्म देने के कुछ ही दिन बाद बीमारी से उसकी मौत हो गयी. छोटे बच्चे को मां के लालन-पालन के ख्याल से विकास ने दूसरी शादी 2016 में रघुवीर मोदी की पुत्री रजनी से की. शादी के कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा, किंतु कुछ ही दिन बाद पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ गयी व रजनी अब अपने पति को छोड़ मायके में ही रहती है.
झांसा देकर विकास की हड़प ली जमीन
विकास ने बताया कि शादी के बाद उसके ससुर रघुवीर मोदी ने कहा कि दो लाख रुपये खर्च करने पर बीएसएफ में नौकरी लगवा दूंगा. किंतु उसने रुपये देने में असमर्थता जतायी. जिसके बाद ससुर ने उसे कहा कि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा, आप अपनी जमीन मेरे नाम लिख दीजिए रुपये की व्यवस्था मैं कर दूंगा. जिस पर विकास की मां ने अपने घर के पास का ही एक कट्ठा सवा धूर जमीन अपने बेटे के ससुर के नाम कर दी. ससुर के नाम जमीन लिख देने के बाद भी जब उसकी नौकरी नहीं हुई,
तब विकास अपने ससुर पर दबाव बनाने लगा. जिसके बाद रघुवर मोदी ने उसे कहा कि आप आरक्षण में रहते तो काफी पहले नौकरी लग गयी होती. आप मेरे मृत पुत्र मोहन राज मोदी के नाम से आधार कार्ड बनवा लीजिए तब आरक्षण के आधार पर नौकरी पाने में आसान हो जायेगा. जिसके बाद विकास ने मृत मोहन राज मोदी के नाम से अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया. बावजूद नौकरी नहीं लगाने पर विकास अपने ससुर पर फिर से दबाव बनाने लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement