Advertisement
पैसे के अभाव में चमेली ने पकड़ा बिस्तर, अब गिन रही अंतिम सांस
मुंगेर : नगर निगम के सेवानिवृत्त सफाईकर्मी चमेली कैंसर से पीड़ित होकर मौत से जूझ रही है. बावजूद इसके निगम प्रशासन उसे उपार्जित अवकाश की राशि का भुगतान नहीं कर रहा. अब उसके परिजन पैसे की आस में निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को चमेली के पति मोहन राउत अपनी पत्नी के […]
मुंगेर : नगर निगम के सेवानिवृत्त सफाईकर्मी चमेली कैंसर से पीड़ित होकर मौत से जूझ रही है. बावजूद इसके निगम प्रशासन उसे उपार्जित अवकाश की राशि का भुगतान नहीं कर रहा. अब उसके परिजन पैसे की आस में निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को चमेली के पति मोहन राउत अपनी पत्नी के उपार्जित अवकाश के लिए निगम कार्यालय पहुंचे. जहां उसे यह कहते हुए लौटा दिया गया कि साहब (नगर आयुक्त) नहीं हैं. साहब बुधवार को आयेंगे और उसी दिन राशि मिलेगी.
मौत से जूझ रही सेवानिवृत्त सफाईकर्मी
लल्लू पोखर निवासी चमेली वर्ष 2010 में निगम से सफाईकर्मी पद से सेवानिवृत्त हुई. उस समय उसे उपार्जित अवकाश की राशि नहीं दी गयी. अब चमेली अपने जिंदगी के लिए लड़ रही है. वह कैंसर पीड़ित है. मुंगेर से पटना तक इलाज कराने के बाद डॉक्टर ने जवाब दे दिया कि अब वह कुछ ही दिनों की मेहमान है. इसके बाद परिजन उसके उपार्जित अवकाश की राशि के लिए निगम कार्यालय का चक्कर लगाने लगे.
छह माह से लगा रहे चक्कर
चमेली के पति मोहन राउत का कहना है कि पिछले छह माह से निगम प्रशासन द्वारा टाल-मटोल कर दौड़ाया जा रहा है. तारीख पर तारीख देकर आज आना, तो कल आना कह कर टाला जा रहा है. अब उसकी पत्नी चमेली मौत से जूझ रही है तो वह निगम से उपार्जित अवकाश की राशि लेने के लिए परेशान हैं. सोमवार को निगम कार्यालय पहुंचा, तो फाइल डील कर रहे कर्मी ने बताया कि साहब नहीं हैं, पटना गये हुए हैं. बुधवार को काम हो जायेगा. तब मोहन राउत निराश होकर घर लौट गया.
सेवानिवृत्ति के आठ वर्ष बाद भी नहीं मिली राशि
चमेली के सेवानिवृत्त हुए आठ वर्ष बीत गये. लेकिन उसे आजतक उपार्जित अवकाश की राशि नहीं मिली. यह सिर्फ चमेली का मामला नहीं है. बल्कि दर्जन भर सेवानिवृत्त कर्मी उपार्जित अवकाश की राशि के लिए निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को उपार्जित अवकाश के लिए पहुंचे सेवानिवृत्त कर्मी कामेश्वर राउत, नंदकिशोर राउत, अशोक , किशोरी राउत, नरेश राउत ने बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत एकमुश्त राशि नहीं दी गयी है. रिटायर हुए कई वर्ष बीत गये. लेकिन निगम की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा सेवानिवृत्त कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. इससे पूर्व राशि की आस में कई सेवानिवृत्त सफाई कर्मी स्वर्ग सिधार गये, जिन्हें निगम से राशि नहीं मिल पायी. कर्मियों ने कहा कि यदि हमलोगों का भुगतान नहीं किया गया तो निगम कार्यालय का घेराव करेंगे.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि सेवानिवृत्त सफाईकर्मी चमेली की कागजी प्रक्रिण पूर्ण कर ली गयी है. सिर्फ चेक बनना बाकी है. पटना से लौटने पर उसे राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement