Advertisement
अज्ञात शव की जानकारी देना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस कर रही परेशान
मुंगेर : विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नवपदस्थापित एसपी गौरव मंगला भी पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बना कर जनता का भरोसा जीतने की बात कह रहे हैं. लेकिन मुंगेर पुलिस द्वारा एक ऐसे युवक को परेशान […]
मुंगेर : विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नवपदस्थापित एसपी गौरव मंगला भी पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बना कर जनता का भरोसा जीतने की बात कह रहे हैं. लेकिन मुंगेर पुलिस द्वारा एक ऐसे युवक को परेशान किया जा रहा. जिसने अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए हेमजी बहियार में अज्ञात शव होने की सूचना दी थी. लेकिन अब उसे पुलिस परेशान कर रही है.
सूचनाकर्ता ने एसपी से लगाया गुहार: पुलिस से प्रताड़ित शव का सूचना देने वाला युवक इंद्रुख निवासी विकास कुमार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिसिया दबिश रोकने की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि खलिहान में अज्ञात शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना उसने जमालपुर एसबीओ को दिया. जिसने मुफस्सिल क्षेत्र के एसबीओ का नंबर देते हुए उसे जानकारी देने की बात कही. विकास ने उनसे संपर्क कर मामला की जानकारी दी. 2 मई को गांव के ही डब्लू सिंह ने विकास के मोबाइल पर दो बार फोन करके कहा कि सफियाबाद थाना के बड़ा बाबू बुला रहे हैं. शाम में थाना पर जाकर बड़ा बाबू से मिला तो उन्होंने कहा कि मेरे दो सवाल का जवाब दो अन्यथा तुम संदिग्ध हो. प्रथम सवाल मृतक कौन है, कहां का है. दूसरा सवाल मारने वाला कौन है. हमको बता दो नहीं तो तुम फंसोगे. हम बड़े अधिकारी से बात कर लिये हैं. हमको मदद करोंगे तो ठीक, नहीं तो तुम जाओगे. विकास ने एसपी को दिये आवेदन में कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस को सूचना दिया.
क्या है मामला
एक मई मंगलवार की रात लगभग सात बजे सफियासराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हेमजी बहियार में इंद्रुख निवासी सुमन सिंह के भुसा के ढेर में एक शव छिपा कर रखा हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी कर शव को बरामद किया. शव को देखने से पता चलता है कि किसी ने युवक के गले में फंदा डाल कर हत्या कर दिया और सूनसान बहियार में भुसा के ढेर में छिपा दिया. शव मिले हुए चार दिन बीत गया. लेकिन पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement