मुंगेर : राज्य के पिछड़े बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रभात खबर ने बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के साथ मिल कर एक मंच प्रदान कर रहा है. पहली बार मुंगेर इंडोर स्टेडियम में सात जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल 25 एवं 26 अप्रैल को लिया जायेगा. मुंगेर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा.
जिसमें विभिन्न वजन कैटेगरी के खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर चयन किया जायेगा. प्रभात खबर के बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दम है तो आ जाओ रिंग में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके तहत मुंगेर जोन में मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा के खिलाड़ियों का ट्रायल इंडोर स्टेडियम में लिया जायेगा. लीग का नॉकआउट मुकाबला 2 से 6 मई तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में होगा.