12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागा कांट्रैक्ट किलर रोहित, हथियार-कारतूस बरामद

जमालपुर के दोहरे हत्याकांड का है आरोपित जमुई के सोनो का रहनेवाला है रोहित, बहनोई के यहां रहता है दो पिस्टल, तीन कट्टा एवं 61 कारतूस बरामद मुंगेर : कुख्यात कांट्रैक्ट किलर एवं जमालपुर के दोहरे हत्याकांड का आरोपित रोहित सिंह बुधवार की रात छापेमारी के दौरान पुलिस के सामने से ही भाग निकला. लेकिन […]

जमालपुर के दोहरे हत्याकांड का है आरोपित

जमुई के सोनो का रहनेवाला है रोहित, बहनोई के यहां रहता है
दो पिस्टल, तीन कट्टा एवं 61 कारतूस बरामद
मुंगेर : कुख्यात कांट्रैक्ट किलर एवं जमालपुर के दोहरे हत्याकांड का आरोपित रोहित सिंह बुधवार की रात छापेमारी के दौरान पुलिस के सामने से ही भाग निकला. लेकिन इस छापेमारी में पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया. जमालपुर शहर के रामपुर बस्ती स्थित जुगनू मंडल उर्फ अमित मंडल के घर से दो पिस्टल, तीन कट्टा एवं 61 कारतूस बरामद किया गया. अब पुन: पुलिस रोहित की गिरफ्तारी के लिए चुनौती के रूप में लेते हुए कार्रवाई कर रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कांट्रैक्ट किलर रोहित सिंह जमालपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पुन: डेरा डेला हुए है. उसने रामपुर बस्ती निवासी जुगनू मंडल उर्फ अमित मंडल के घर पर भारी मात्रा में कारतूस एवं हथियार जुटा कर रखा है. एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा जुगनु के घर पर बुधवार की देर शाम छापेमारी की गयी.
पुलिस के पहुंचते ही कुख्यात रोहित सिंह एवं जुगनू मंडल सघन बस्ती एवं पतली गलियां होने के कारण भाग निकला. लेकिन जब घर की तलाशी ली गयी तो वहां से 2 नाइन एमएम का पिस्टल, तीन कट्टा, तीन मैगजीन, दो गोली का पट्टा एवं विभिन्न बोर के 61 कारतूस बरामद किया. उन्होंने बताया कि रोहित सिंह जमुई जिले के सोनो का रहने वाला है. लेकिन वह दरियापुर में अपने बहनोई के घर वर्षों से रह रहा है. वह जमालपुर एवं अन्य क्षेत्रों में कांट्रेक्ट पर अपराध की घटना को अंजाम देने का काम करता है.
कई बार वह जेल जा चुका है. हाल ही में नंदन साह एवं राकेश कुमार दोहरे हत्याकांड में इस्ट कॉलोनी थाना में कांड संख्या 15/18 दर्ज किया गया है. जिसमें रोहित नामजद अभियुक्त है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में इस्टकॉलोनी थानाध्यक्ष मो. अली साबरी, एसआइ जितेंद्र कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहु मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें