17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाफरनगर दियारा में बम विस्फोट में युवक की मौत

25-30 साल का था युवक, शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार जाफरनगर हरपाट बहियार में मंगलवार को बम लेकर जा रहे युवक की विस्फोट से मौत हो गयी. जोरदार विस्फोट के कारण आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर दहशत में आ गये. […]

25-30 साल का था युवक, शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार जाफरनगर हरपाट बहियार में मंगलवार को बम लेकर जा रहे युवक की विस्फोट से मौत हो गयी. जोरदार विस्फोट के कारण आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर दहशत में आ गये. स्थानीय लोगों ने जाफरनगर स्थित पुलिस पिकेट के प्रभारी को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. अब तक विस्फोट में मारे गये युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब पीठ पर एक बैग टांगे हुए 25-30 वर्ष का एक युवक सोझी घाट पहुंचा. वह नाव पर सवार होकर उस पार गया. सीताचरण के पश्चिम लगभग 2 किलोमीटर हरपाट बहियार कच्ची मार्ग के सहारे अपराह्न 12 बजे के करीब वह पहुंचा. जहां उसने जाफरनगर के एक व्यक्ति से पूछा कि यह रास्ता कहां जाता है. उक्त व्यक्ति ने बताया कि इस रास्ते से आप कुतलुपुर, जाफरनगर, साहेबपुर कमाल, जाफरनगर सलेमा गांव जा सकते हैं.
आपको कहां जाना है. युवक ने कुछ नहीं बताया और आगे बढ़ने लगा. वह व्यक्ति भी वहां से निकल गया. कुछ ही दूर जाने पर जोरदार आवाज हुई. आवाज के साथ ही व्यक्ति ने मुड़ कर देखा तो लगभग 12 से 15 फीट ऊपर हवा में युवक को उछलता हुआ पाया. आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पास के खेत में काम कर रहे किसान व मजदूरों की सांसें अटक गयी. कोई भी घटनास्थल की ओर जाने को तैयार नहीं था. घटना की सूचना मिलने के बाद अपराह्न 3 बजे जाफरनगर कैंप एवं मुफस्सिल थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक विस्फोट में उड़े युवक की पहचान नहीं हो पायी थी.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस को भेजा गया और शव को कब्जे में ले लिया गया है. उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है. बम विस्फोट में मारे गये युवक की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कौन-सा बम था, कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था.
युवक अपराधी या नक्सली पुलिस करेगी जांच
विस्फोट की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बम कितना शक्तिशाली होगा. आवाज के कारण न तो स्थानीय लोग घटनास्थल पर जा रहे थे और न ही पुलिस वहां जाने को तैयार थी. ढाई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल के समीप धीरे-धीरे पहुंची और शव को कब्जे में लिया. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर युवक कौन था और इतना शक्तिशाली बम लेकर आखिर कहां जा रहा था. युवक अपराधी या नक्सली था, यह पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें