नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
नगर निगम के एक दर्जन वार्ड होंगे ओडीएफ
नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक कर वसूली में गति लाने का दिया निर्देश मुंगेर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर निगम के वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक की. नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. बैठक में […]
कर वसूली में गति लाने का दिया निर्देश
मुंगेर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर निगम के वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक की. नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. बैठक में कर वसूली एवं सामाजिक सुरक्षा के मामलों की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने कर संग्रहकर्ता को निर्देश दिया कि वार्ड नंबर 1, 2, 4, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17 एवं 35 ओडीएफ होने के कगार पर है. इस दौरान इन वार्डों में जो भी व्यक्ति शौचालय से वंचित रह गये हैं या किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाये हैं. वे आगामी 10 दिसंबर तक आवेदन लेकर उनके घर शौचालय का निर्माण करायें.
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास जमीन के अभाव में शौचालय का निर्माण नहीं करा सकते हैं उनके लिए चलंत शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही 500 मीटर के अंदर सामुदायिक शौचालय एवं एक किलोमीटर के दायरे में सार्वजनिक शौचालय होगा तो वैसे व्यक्ति इसका उपयोग कर सकते हैं. ताकि वार्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा सके. बैठक में कर वसूली की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कर संग्रह के लिए शिविर लगाने के बाद भी कर वसूली का लक्ष्य धीमी है. जिसमें गति लायी जाय. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश करसंग्रहकर्ता को दिया. बैठक में टैक्स दारोगा अमित कुमार, करसंग्रहकर्ता पवन कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, सुमित कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement