17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह के अंदर सभी पेंशनधारियों के खाते में जायेगी पेंशन की राशि

परबत्ता : बीते पांच दिनों से प्रखंड परिसर में अनशन पर बैठी मुखिया सुनीता देवी ने एसडीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया. एसडीओ ने मुखिया की आठ सूत्री मांगों को मान लिया. अनशन के पांचवें दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने अनशनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द […]

परबत्ता : बीते पांच दिनों से प्रखंड परिसर में अनशन पर बैठी मुखिया सुनीता देवी ने एसडीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया. एसडीओ ने मुखिया की आठ सूत्री मांगों को मान लिया. अनशन के पांचवें दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने अनशनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द समाधान होगा. एसडीओ ने कहा कि वृद्धा पेंशन में हो रही परेशानी को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर दूर किया जायेगा.

सभी पेंशनधारी के खाते में राशि भेजी जायेगी. इसके लिये दो महीने का समय चाहिए. राशन कार्ड से संबंधित समस्या का निराकरण होगा. बीडीओ डा कुंदन ने कहा कि कन्या विवाह योजना के तहत 2014 तक के लाभुकों को राशि दे दी गयी है. आगे जिला से जो राशि आते ही उसे प्रतीक्षा सूची के क्रमानुसार दिया जा रहा है. अब कन्या विवाह का आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है, जिससे लाभुकों को राशि मिलने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. महिला चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर पीएचसी प्रभारी डाॅ एनपी मेहरा ने कहा कि महिला चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मुखिया की अनदेखी के मुद्दे को नकारते हुए कहा की मेरे लिये सभी जनप्रतिनिधि एक समान हैं.

उनके विभाग द्वारा इस तरह की कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश्वर दास ने मुखिया सुनीता, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, विमला देवी, नसीब सिंह, रामस्वरूप सिंह, तेजनारायण सिंह, लाखो देवी, रानी देवी, उषा देवी, कनिक साह सहित सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया. मौके पर माले के जिला संयोजक अरुण दास, सीपीआइएम के अंचल मंत्री सुनील कुमार मंडल, जिला नेता हरेराम चौधरी, जयप्रकाश यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें