मुंगेर : संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने को लेकर राजद ने निर्धारित समय से 14 माह पहले ही संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्णय लिया है. तिथि की भी घोषणा कर दी है. शुक्रवार को राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि 9 अक्तूबर तक प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों की भरती की अंतिम तिथि तय की गयी है. जबकि 12 अक्तूबर तक जिला में सदस्यता सूची एवं शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित है.
जिसे 14 अक्तूबर तक राज्य कार्यालय में शुल्क सहित जमा कर दिया जायेगा. 16 अक्तूबर तक केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. 18 अक्तूबर को जिलों में सदस्यता संबंधी आपत्ति कार्यकर्ता दर्ज करा सकते हैं. 22 अक्तूबर तक केंद्रीय स्तर पर विवादों का निबटारा किया जायेगा और 23-24 अक्तूबर तक प्राथमिक सदस्य एवं प्रखंड इकाई के सदस्यों का चुनाव होगा. जबकि 25 से 28 अक्तूबर तक प्रखंड, जिला, जिला परिषद तक के सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव को लेकर जिला के नौ प्रखंड एवं तीन नगर क्षेत्र में सदस्यता रसीद का वितरण किया जा रहा है.
जिसे 9 अक्तूबर तक जिला कार्यालय में जमा कर देना है. समय पर प्रखंड और नगर अध्यक्षों का चुनाव कराने के बाद 25 से 28 अक्तूबर के बीच जिलाध्यक्ष का चुनाव कर लिया जायेगा. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक चुनाव कराया जा रहा है. मौके पर मंटू शर्मा, नरेश सिंह यादव, आकाश दीप, आदर्श कुमार राजा, प्रेम कुमार यादव, प्रभात कुमार पीयूष, परवेज चांद, अरविंद कुमार यादव मौजूद थे.