मुंगेर : पेंशन की मांग पर नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोमवार पांचवें दिन भी नगर निगम कार्यालय के तीनों गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया. लगातार तालाबंदी, धरना-प्रदर्शन के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं होने से आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अब आंदोलनकारी दुर्गा पूजा जैसे त्योहार में सफाई व्यवस्था ठप करने की धमकी दे रहे हैं. आंदोलनकारियों ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ठगने का काम किया गया है. पेंशन के नाम पर पीएफ राशि का घोटाला किया गया. अब निगम प्रशासन कह रहा है
कि ऑप्सन नहीं भरने एवं पीएफ की राशि निकासी करने के कारण पेंशन नहीं दिया जा सकता है. जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ अन्याय है. इस बार सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ रही है. नगर निगम कि हठधर्मिता के कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.