तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के मिल्की एवं बांका जिला के चकरतनी गांव के लोगों के बीच शुक्रवार को जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई. जिसमे खूब लाठियां चलीं. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. इनमें से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि मिल्की गांव के कपिलदेव शर्मा एवं सुभाष शर्मा की बदुआ नदी के किनारे की जमीन को मोहनगंज निवासी माडो साव ने चकरतनी गांव निवासी शशिधर सिंह के हाथों औने-पौने कीमत में बेच दिया. इसके बाद शशिधर सिंह ने भी चार अन्य लोगों को वह जमीन बेच दी. जब जमीन खरीदनेवाले जमीन पर मकान बनाने के लिए नापी करने लगे तो कपिलदेव शर्मा ने उसका विरोध किया और कहा कि यह जमीन मेरी है. लेकिन शशिधर सिंह इस बात पर अड़ा रहा कि यह जमीन मैंने माडो साव से खरीदा है. इसे लेकर कपिलदेव शर्मा द्वारा मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां मामला भी दर्ज कराया गया है.
सुजीत शर्मा ने अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया कि हमलोग अपनी जमीन पर झोपड़ी बना कर अपने खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच अहले सुबह शशिधर सिंह, मंटू सिंह, गनौरी सिंह, जय कुमार सिंह, पप्पू सिंह एवं नवीन साह द्वारा झोपड़ी में मेरे भाई मंटू शर्मा को लाठी डंडे से पिटाई कर दी. हल्ला सुन कर हमलोग जब तक वहां पहुंचे. तो उन लोगों ने मेरे चाचा कपिलदेव शर्मा एवं मेरे भाई फंटूश शर्मा को भी पीटा. जब ग्रमीण उधर आने लगे तो वे लोग झोपड़ी में आग लगा कर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.