मुंगेर : एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की. जिसमें सदर अनुमंडल के थानाध्यक्षों ने भाग लिया. एएसपी ने कहा कि कांडों का निष्पादन ससमय करें. ताकि कांड अनुसंधान के कारण लंबित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर वाहन चेकिंग अभियान को जारी रखे. साथ ही दिवा एवं रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान दें. पर्व का समय आ चुका है. इसलिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई करें.
इसमें जनता को भी विश्वास में लेकर सहयोग प्राप्त करें. ताकि समय पर सटीक सूचना मिल सके. उन्होंने कहा कि शराब भंडारण, बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाये. इसमें कोतही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन, पूरबसराय ओपी प्रभारी सफदर, हेमजापुर ओपी प्रभारी दीपक कुमार मौजूद थे.