वासुदेवपुर पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार
Advertisement
25 लीटर शराब जब्त, दो युवक गिरफ्तार
वासुदेवपुर पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार मुंगेर/धरहरा/तारापुर : जिले के विभिन्न थाना पुलिस के छापेमारी अभियान में देसी व विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो लोगों को सोमवार की रात शराब पीकर हंगामा करते हुए वासुदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को जेल […]
मुंगेर/धरहरा/तारापुर : जिले के विभिन्न थाना पुलिस के छापेमारी अभियान में देसी व विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो लोगों को सोमवार की रात शराब पीकर हंगामा करते हुए वासुदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, धरहरा थाना पुलिस ने सारोबाग गुमटी के पूरब रघुनाथपुर क्रशर के समीप एक युवक को 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जो जमालपुर थाना क्षेत्र के डोका मुसहरी निवासी कैला मांझी का 25 वर्षीय पुत्र बिरजू मांझी है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धरहरा से शराब लेकर एक युवक जमालपुर आ रहा है. पुलिस ने रघुनाथपुर क्रशर के समीप उक्त युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि युवक धरहरा से महुआ शराब लाकर जमालपुर में बेचता था. इधर मंगलवार की सुबह तारापुर सर्किल के इंस्पेक्टर कैलाश राम, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार संयुक्त रूप से थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में संग्रामपुर की ओर से आ रही हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल संख्या बीआर46इ-3404 को रोका गया. लेकिन युवक वाहन को लेकर भाग गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने पीछा कर गाजीपुर के मिल्की खानपुर के पास उसे पकड़ लिया. युवक के बाइक से रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 11 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन सहित चालक को थाना लाया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस निरीक्षक कैलाश राम ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर बेलहर थाना क्षेत्र के कदबारा गांव निवासी जयराम सिंह का पुत्र अर्जुन सिंह है. इधर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन ने सोमवार की रात बगचपरा गांव में छापेमारी कर क्रांति पासवान एवं विजय पासवान को गिरफ्तार किया. दाेनों शराब पीकर गांव में हो-हल्ला कर रहा था. दोनों को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement